Posts

Showing posts from March, 2018

कैसे रखें बच्चों को गैजेट्स से दूर

Image
कैसे रखें बच्चों को गैजेट्स से दूर  आज के समय में बढ़ती टेक्‍नालॉजी ने न केवल युवा वर्ग को अपने शिकंजे में कसा हुआ है , बल्कि विद्यार्थी वर्ग को अपने प्रभाव से भी अछूता नहीं छोड़ा है। बंद कमरों में बैठे बच्चे अपने दिन का अधिकतम समय आई - पोड , हैंड सेट , टीवी व‍ीडियों गेम्‍स और अन्‍य गैजेट्स पर बिताते हैं इसलिए आज की जनरेशन को मल्‍टी‍मीडिया जेनरेशन कहा जाए तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा। एक्‍सपर्टस का कहना है कि जो माता-पिता अपने बच्‍चों को कम्‍पयूटर और टेबलेट जैसे गैजेट्स पर घंटों खेलने से मना नहीं करते हैं उन बच्‍चों को भविष्‍य में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। तो आइए जाने इलेक्‍ट्रोनिक गैजेट्स पर अधिक समय गुजारने के बुरे प्रभाव- समाज से दूर रहते हैं – गैजेटस पर अधिक समय बिताने से बच्चे धीरे-धीरे सामाजिक संबंधों से दूर होते ही चले जाते हैं। साथ ही वे अपने उम्र के बच्‍चों की दोस्‍ती से भी महरूम रहे जाते हैं उन्‍हें अपनी युवावस्था में सामाजिक सामंजस्‍य बनाने में और टीम के साथ काम करने में कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। गैजेट्स की लत लगना – ग