Posts

Showing posts with the label Home decorating tips

गर्मी में रहे घर कूल कूल

Image
  गर्मी में रहे घर कूल कूल   गर्मियो के आते ही हम अपने घरों के अंदर सुकून से भरी ठंडी जगह ढूंढने लगते हैं। पर क्‍या आपने कभी सोचा है कि घर में थोड़े से बदलाव से आप अपने पूरे घर को सूरज की किरणों से बचाकर उज्‍जवल , शांत और आरामदायक बना सकते हैं।  गर्मियों के मौसम में सूरज की तेज जलती किरणों से बचने के लिए हम सब अपने घरों के अंदर रहना ज्‍यादा पसंद करते हैं। तपती धूप में लंबे समय तक घर से बाहर रहना काफी मुश्किल होता है। यहां तक ​​की बढ़ती गर्मियों में एयर कंडीशनर भी उतने प्रभावी नहीं रह पाते हैं। एप्लाइड आर्ट्स सेंटर की क्रिएटिव डायरेक्टर पूनम कालरा बताती हैं कि कुछ विशेष प्रकार के रंगों , फर्नीचर और वस्‍तुओं का इस्‍तेमाल करके घर को उज्ज्वल , शांत और आरामदायक बनाने के साथ साथ घर को एक नया लुक भी दिया जा सकता है। जो न केवल आपके मूड को फ्रेश रखेगा बल्कि आपके अंदर एक नई स्‍फूर्ति का अहसास भी कराएगा।   कूल कलर   इंटीरियर के बढ़ते दौर में रंगों की कोई सीमा नहीं रही है। घर को कूल लुक देने के लिए पुताई किए गए रंगों का बहुत महत्‍तव होता है। हर रंग अपने एक नये लुक और नए अर्थ के साथ एक