गर्मी में रहे घर कूल कूल
गर्मी में रहे घर कूल कूल
गर्मियो के आते ही हम अपने घरों के अंदर सुकून से भरी ठंडी जगह ढूंढने लगते हैं। पर क्या आपने कभी सोचा है कि घर में थोड़े से बदलाव से आप अपने पूरे घर को सूरज की किरणों से बचाकर उज्जवल, शांत और आरामदायक बना सकते हैं।
गर्मियों के मौसम में सूरज की तेज जलती किरणों से बचने के लिए हम सब अपने घरों के अंदर रहना ज्यादा पसंद करते हैं। तपती धूप में लंबे समय तक घर से बाहर रहना काफी मुश्किल होता है। यहां तक की बढ़ती गर्मियों में एयर कंडीशनर भी उतने प्रभावी नहीं रह पाते हैं। एप्लाइड आर्ट्स सेंटर की क्रिएटिव डायरेक्टर पूनम कालरा बताती हैं कि कुछ विशेष प्रकार के रंगों, फर्नीचर और वस्तुओं का इस्तेमाल करके घर को उज्ज्वल, शांत और आरामदायक बनाने के साथ साथ घर को एक नया लुक भी दिया जा सकता है। जो न केवल आपके मूड को फ्रेश रखेगा बल्कि आपके अंदर एक नई स्फूर्ति का अहसास भी कराएगा।
कूल कलर
इंटीरियर के बढ़ते दौर में रंगों की कोई सीमा नहीं रही है। घर को कूल लुक देने के लिए पुताई किए गए रंगों का बहुत महत्तव होता है। हर रंग अपने एक नये लुक और नए अर्थ के साथ एक नई छाप छोड़ता है। समर सीजन में घर को शांत और ठंडा माहौल देने में डार्केस्टस इंकी टील्स, मूडी चारकोल और डीपेस्ट इमीरेल्ड से लेकर अर्थी टेराकोटा, कारमेल और बर्न ओरंज खास भूमिका निभाते हैं। पूनम कालरा कहती हैं कि आजकल नए रंगों की समृद्धि कहीं न कहीं पुराने चित्रों से मेल खाती नजर आती है। इसके अलावा शुरू से ही लोगों के बीच ग्रे रंग अपना एक अलग स्थान बनाया हुआ है।
रंग-बिरंगे मिट्टी के गमले
आजकल विभिन्न प्रकार के मिट्टी के बने गमलों ने लोगों को अपनी ओर खूब आकर्षित किया हुआ है। ये गमले जानवरों, पक्षियों और अन्य प्यारे जीवों के आकारों में मार्किट में भरपूर मात्रा में उपलब्ध हैं। पूनम कालरा कहती हैं कि घर के सबसे व्यस्त या अधिक काम करने वाले स्थान को छोटे-छोटे पौधों से हरा भरा रखना चाहिए। इसके अलावा घर के गलियारे में, खिड़की के पास, मुख्य द्वार पर छोटे-छोटे मिट्टी के गमलों में पौधे लगाकर भी सजा सकते हैं। प्रकृति को घर में स्थान देकर आप कहीं न कहीं गर्म हवाओं के बीच खुद को हरियाली के करीब पाते हैं।
रसोईघर
रसोई के नए नए ट्रेंड अपने नवीनतम रूझानों के साथ लोगों को काफी लुभा रहे हैं। आजकल रसोईघर में एक दीवार और केबिनेट को ब्लेक लुक देते हुए अन्य दीवारों पर सफेद और ग्रे कलर की धारियों वाले बुक ऐंडिड मार्बल या संगमरमर लगााने का ट्रेंड लोगों के बीच बढ़ रहा है। इसके अलावा रसोईघर को तरोताजा और हरी भरी रखने के लिए कांच की बोतल में पौधे, हेंगिंग प्लांट और छोटे छोटे गमलों में पुदीना आदि लगाकर भी रखे जा सकते हैं।
ब्रॉसी मैटेलिक शेड
शेड की बात करें तो मैटेलिक शेड ऐसे शेड हैं जो कभी भी लोगों के दिलो दिमाग से नहीं उतर पाते हैं। जिसमें कॉपर सबसे उपर आता है लेकिन जैसा कि 2021 में देखा जा रहा है कि घरों और ऑफिस में कॉपर की जगह को ब्रासी मैटेलिक शेड लेता जा रहा है। जो आपके स्पेस को सु्ंदर बनाने के साथ साथ क्लासी और ऐलिगेंट भी बनाता है।
छवि अग्रवाल
Comments
Post a Comment